सोमवार, 11 मार्च 2013

आर्यावर्त

यह जो आर्यावर्त की विचित्र  भूमि है
यही तो मेरी जननी है
कहीं ये झरझर रेत सी कही ये दलदल सी सनी है
कहीं पर्वत कोमल हिम के कही पत्थर कठोर से 
कहीं लगे शुष्क ये, कहीं अत्यधिक नमी है
पर्वत राज खड़े मुकुट से , हिंद महासागर करे चरणस्पर्श
कहीं हरियाली जंगलों की , कहीं थार की भयंकर गर्मी है
नदियों के मैदान है समतल कहीं है बीहड़ उबड खाबड़
कहीं उष्मित, कहीं शीतलहर सी भरी है
दक्कन के पठार है इसमें उत्तर पूर्व के पहाड भी
यह जो आर्यावर्त की विचित्र  भूमि है
थी लोथल की प्राचीन सभ्यता , खड़ा यहाँ अशोक स्तंभ है
यही तो मेरी जननी है
यही तो मेरी जननी है

कोई टिप्पणी नहीं: