जहाँ मन भयमुक्त हो और सर गर्व के साथ उठा हो
ज्ञान निशुल्क हो जहाँ
जहाँ दुनिया को टुकड़ों में बांटा नहीं गया हो
संकीर्ण आपसी दीवारों से
जहाँ शब्द सत्य से परिपकव हो निकलते हो
जहाँ अथक प्रयास निपुणता की ओर अग्रसर हो
जहाँ विवेकशीलता ने अपना रास्ता नहीं खोया हो
कुरीतियों के सुनसान रेगिस्तान में
मन जहाँ तुम्हारे नेतृत्व में आगे बढ़े
असीमित सोच और कार्यों के लिए
ऐसे स्वाधीन स्वर्ग में, हे भगवान, मेरे देश की सुबह हो
-- Tagore from Geetanjali (used in Madras Cafe)
Translated in Hindi by yours truly (excuse the mistakes)
ज्ञान निशुल्क हो जहाँ
जहाँ दुनिया को टुकड़ों में बांटा नहीं गया हो
संकीर्ण आपसी दीवारों से
जहाँ शब्द सत्य से परिपकव हो निकलते हो
जहाँ अथक प्रयास निपुणता की ओर अग्रसर हो
जहाँ विवेकशीलता ने अपना रास्ता नहीं खोया हो
कुरीतियों के सुनसान रेगिस्तान में
मन जहाँ तुम्हारे नेतृत्व में आगे बढ़े
असीमित सोच और कार्यों के लिए
ऐसे स्वाधीन स्वर्ग में, हे भगवान, मेरे देश की सुबह हो
-- Tagore from Geetanjali (used in Madras Cafe)
Translated in Hindi by yours truly (excuse the mistakes)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें