रविवार, 25 नवंबर 2012

कशमकश प्राथमिकताओं की


बहुत दिनों से कुछ लिख नहीं पा रहा हूँ| कोई साहित्य का ज्ञाता होता तो शायद इसका भी कारण ढूंड लेता या राजनीतिज्ञ होता तो बना लेता, किसी अंतर्द्वंद या किसी खुलबुलाहत को कारण कह देता| खैर ना उतनी समझ न काबिलियत न ओहदा| हर आम आदमी की तरह अपने बिन सुलझे सवालों के साथ जीने की कोशिश में लगा हूँ|

भगवान के अस्तित्व को ढूंडना, चाँद और मंगल पे जाना, प्रकृति के हर नियम के खिलाफ एक मानव का हु-ब-हु प्रतिरूप बनाने की कोशिश हम दशकों से कर रहे है| शांति देता है हमें, कुछ ऐसे उलझे सवालों के उत्तर दुंडना जो जरुरी लग तो सकता है, शायद अगहन और पूस की रातों में फूटपाथ पे बिना कम्बल भूखे पेट सोने वाले उस भिखारी को भी जिसे यह सोचना पाप लगता है की एक छत होती| आखिर रात को अनगिनत तारे और ग्रह और उस पर गए लोगो को देखना भी तो जरुरी है|

कई बार जो हमें नहीं दिख पता उसे हमें गौण समझते हैं, और कभी जिन्हें मुद्दों हम गौण बनाना चाहते हैं उन्हें आम लोगो को देखने नहीं देते|

राजनीतिक सोच और राजनीति बहुत ही संकीर्ण हो चली हैं, विकास प्राथिमकता नहीं रहा है , शायद कुछ परिवारों का चाँद और मंगल पे जाना ही प्राथिमकता हो चला है |

हो भी क्यों न, सदियों की परिश्रम के बाद जिस अछूत प्रथा को हम समाज के बीच से लोगो के मन के अंदर दबा पाए है, उसी को हम फिर से बढावा दे रहे हैं, पहले जाति के नाम पे अब किसी खास पेशे के नाम पे|

क्या सबसे ऊपर रहने वाले और सबके भाग्य का फैसला लेने वाले इतने अछूत है कि समाज के गुंडे बदमाश और उठाईगीरों की मंजिल बने| क्या कुछ अच्छे लोग नहीं जा पायें, दोष शिक्षा प्रणाली का है हमें बनाया ही जा रहा है मजदुर बनने के लिए, न दिमाग लगाओ न चलाओ बस हुक्म बजाते रहो|

चिंतन और आत्मचिंतन के लिए कोई जगह नहीं है, सम्मान पूर्वक भरे पेट रह कर तो कतई नहीं|

समाज के चौथे स्तंभ के स्याह हो चले हालात के बारे में अब तो लिखना भी स्याही बर्बाद करना लगता है, संगणक(computer) पर मुफ्त की स्याही भी|

आज कल अपशब्दों का फैशन सा चल पड़ा है| आइना देखना तो आता नहीं  है, लेकिन हम अपशब्दो का इस्तेमाल कर मन ठंडा कर लेते हैं ताकि दो शब्द बोलने की जरुरत न बचे|

लोगो को लूर (गुर, skills) सीखने के जरुरत न महसूस होती है न महसूस कराई जाती है| कही अपने जरूरतों और सुविधाओं के स्वरुप हम एक सोच बना लेते हैं जो हमारे लिए अच्छा हो, फिर किसी सेल्समैन के तरह बेचने चल पड़ते हैं उस सोच को, कोई अरस्तु बेच रहा है, कोई सुकरात , कोई राम, तो कोई मोहम्मद, कोई लेनिन मार्क्स को बेच रहा है तो कोई जय प्रकाश नारायण, सोच बेच रहे हैं सब| सोच धातु से भी ज्यादा आघातवर्ध और तन्य होती है, सोच को मरोड़ के अपने स्वरुप बना दिया जाता है, समाजवाद समाज के किसी वर्ग के प्रति उतना उदासीन कैसे हो सकता है ये समझ में नहीं आता|

वामपंथियों को लगता है किसी भी सवाल का उत्तर भला दक्षिण में कैसे मिल सकता है!

भले ही हम वर्षों तक स्वदेशी आंदोलन करते रहे हों, लेकिन आज भी राजा राम मोहन राय और भगत सिंह की बजाये हमें मार्क्स और ची गुइवारा (Che Guevara) ज्यादा बड़े और गहरे छाप छोड़ने वाले देखते हैं|

भीष्म साहनी के “मेड इन इटली” याद आ जाता है, की कैसे कहानी के मुख्य पात्र को इटली चमड़े का अच्छा सा बैग बेहूदा लगने लगा था मेड इन इंडिया देख कर, फिर वापस अच्छा लगने लगा जब उसका लेबल बदल दिया दुकानदार ने, जब उन्होंने कहानी लिखी होगी तभी शायद उन्होंने भी  नहीं सोच होगा कि हमारे नेता कहानी का मतलब समझने की बजाये उसके शीर्षक का शाब्दिक अर्थ को इतनी गंभीरता से ले पुरे देश का बागडोर सौंप देंगे| शायद उन्हें इल्म हों चला था, वो महान लेखक थे दूरदर्शी थे, लिख के चले गए वो, हम ही मतलब समझने में ज़माने बीता चुके हैं|

आज कल ए के ४७ दिखा अहिंसा का पाठ पढाया जाता है| ए के ४७ लेके अहिंसा का पाठ तो पढाया जा सकता है, लेकिन उसका असर कितने दिन रहेगा ये तो भगवान ही जाने | हम सब उदासीन हों चले है, मुझे कुछ पुरानी पंक्तिया याद आ रही है| 

“भगत सबको चाहिए, मगर घर पडोसी का हो,
अपने बेटे बारी आई तो तो बोला छोड़ ये सब, करनी है तुझे नौकरी|

सतेन्द्र के लाश पे दिए हमने दीये जला दिए,
जिस राह पे वो चला था उसमे नहीं आई अभी तक रौशनी|”

एकदम सही कहा है किसी ने की कीचड़ को साफ़ करना है तो कीचड़ में उतरना पड़ता है, लेकिन उतर कर कीचड़ साफ़ न कर अगर आप कमल उखाडने लगोगे तो कीचड़ की बदबू और बढेगी ही| लोहा लोहे को काटता है बस उसका भी ग्रेड अलग होता है, समाज को बेवकूफ बनाने वालों से बचाने के लिए आप अच्छी नीयत के साथ लोगो को बेवकूफ बनाने के रणनीति बनाएंगे तो किसी दिन अपने को भी रेखा की दूसरी ओर पाने पर अचंभित न हो जाना| जनता का क्या है , हम तो तो आदत है पदचिन्हों पर चलने की कभी खडाऊं, कभी गेरुवा, कभी खादी तो कभी सूट बूट के पीछे हों चलेंगे, देश तो आपको चलाना है, स्विस बैंक भी|

गुरुवार, 22 नवंबर 2012

Death Must be Celebrated


Few days back, I wondered can death be celebrated , seems my narrow mindness was not acceptable by fate, and it came out of the way to correct me how limited my thinking was!

Few days less than 4 year ago, one night there was attack on Indians via Mumbai. Something was planned, planned well. They were trained, rehearsed in simulated condition and ready for going as per plan and also for extempore.

Ofcource you can’t blame civilians who had ill fate that day or policemen who fought bravely despite having handicap #303 in ammunition both in terms of quality as well as quantity.
The executioner were pawns just following orders till the time, things were going as per plan and then running like unguided ballistic missile once situation went out of their hand. They had planned much worse outcome. At the same time we must praise the braveness of NSG, Mumbai Police some of them fought even after certain of their death. We are indebted to them. We will remain.

Major Sandeep showed courage of highest order and who didn’t think twice in giving supreme sacrifice for country  also to his team along with who whom he managed to close the operation. The Martyrs including 6 Ashok Chakra Awardees: Major Sandeep and NSG Commando Gajendra Singh, ASI Tukaram Omble, ATF Chief JCP Hemant Karkare,  ACP Ashok Kamte, Senior Inspector Vijay Salaskar,  will be all smiling today in heaven.

Though the wound are still fresh and undressed for families of all Martyr of 26/11, atleast they can take deep breath with all content-ness.

But at the same time we should remember we have killed the pawn: only one of many, Then there are bishops, knights, rooks, queen, king and grandmasters all sitting safely on other side of border planning something ever worse.


The delay exposed our Country's policy paralysis, how we avoid taking challenge, how we like to delay things , how we love to hold things, how we feel urge to disturb others if they are working with integrity. We keep our best Idiots to lead us. We feel that’s the way it is, we set peudo standards for Top politician which can only be managed by supermen, pretenders or fakes.

Having said that, we should not also forget the reason which brought smile on face in morning.

We might not have war but a battle is won, Let’s not be cynical, this occasion must be celebrated !

But celebration should not stop us from being realistic tomorrow morning!

शनिवार, 17 नवंबर 2012

Can Death be Celebrated!

Most of you know me very well, Those who don’t ; for them let me clarify, I am an Indian by birth, did 10th from Bihar and then my family settled in Mumbai. Equally attached to both places.

Had been a avid Shiv Sena supporter at some point of time. Even now I don’t hate them, but don’t blindly endorse them either.

Schooling from Bihar, Rest of my life in Mumbai, Currently staying at third place. Naturally my friend list is truly cosmopolitan. It has people with equally distributed demographic origins.

Even if you don’t know me, just look around you, you will find someone like me. If you still can’t find; assume anything as vague as an Irish living in England. Give that name to me. Context remains same. As this is story of Indian collectively not about one individual.

If you do imprecise analogy of India Map to Human Body, Bihar and Maharashtra will represent Heart (Dil) and Liver(Jigar) respectively.

Long before Internet was so spread and within reach of common people, I believed; one day information will be free, and It will be biggest Boon for Mankind till date.

I always firmly believed in Idea of free knowledge & information. Knew connectivity, Social Networking are biggest boon for generations to come, people of my generation and preceding ones too.

But I somehow now, am getting vibes I was wrong, totally mistaken in my beliefs.

I, a mere less than ordinary human, along with entire generations of geniuses failed miserably in predicting this.

All through our life we have been taught to be considerate to people, we were so courteous that we even closed criminal cases of people who are no more. Bofors is classic example. We were so generous that we always used Swargiya (स्वर्गीय) for late people. We were trained to be like that. I never admired that part. But there has to be a line which should not be crossed.

Lately we have started insulting people even on death. Any Tom Dick and Harry doesn’t think twice before commenting on greats, forget about mediocres. Problem is not that shallow, India is free country and everyone have right to express their opinion. I too understand that and respect that too.

The problem is of being intolerant! Take example of today , One of the greatest leader(many will argue, righly because his greatness lies in precipitating people at extremes) of recent times passed away. A cartoonist of highest order! Someone, who firmly believed in his beliefs and stood behind it. I agree he took someone wrong decisions at crucial junctures, लेकिन पुत्रमोह तो दशरथ को भी हुआ था (Even Dashrath fall into trap of fascination for his son ), Why to blame him if he also came into same trap. One of rare leaders who believed and told Pakistan is enemy and so is Kasab, when most of our Leaders were not able to differentiate between communalism and patriotism and thinking both are same. I will always remember this tiger for that.

People from Dil and Jigar are writinging in totally contrasting views and expressions, how someone can be so indifferent. How people can simply abuse for sake of abusing each other.

Can death ever be celebrated?

Are we still one nation? Politically correct answer can be yes, but somewhere inside we all know cracks have developed. Half of my friends will argue its was started by his nephew. They might be right. Issues is not about who did what, issue is as deep as or as simple as exercising ( abusing) all our rights as citizen forgetting all our duties. Even I don’t agree with few of his points. But this certainly is not the time. Everyone deserve and honorable fairwell/funeral.

Where are we heading: Intolerance, Insensitiveness, are they going to help us to build Integrated India (अखंड भारत)?

Are we talking about the first civilized society of the world?

We are forgetting our culture. People may argue the entire concept of culture here. Let them do.

We are giving opportunity to Orthodoxist to be right. They always believed too much freedom is not good, we are proving them right.

While writing this some part of me is frustrated and have become cynical. Somewhere a small part also say there might be light at end of tunnel. These are just initial hiccups like a child do after getting new toy, slowly slowly we will understand our duties, we as society will become responsible.

We will not celebrate someone’s death. We will not expect people to be perfect. No one ever was. We will give respect to elders.

I am not preaching. I am just hoping. Hope of a mere, less than ordinary man; who is going places to meet his basic needs.

छठी मैया

बिहार के कण कण में छठ बसता है , क्या भोजपुर, क्या मिथिला और क्या मगध , समूचा बिहार एक साथ , उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल भी धीरे धीरे रंग गया साथ में |

छठ महापर्व आरम्भ हो गया | सूर्य की आराधना वाला यह पर्व अपने जैसा एकलौता | दुनिया में शायद ही कोई पर्व होगा जिसमे आप अपने आराध्य की अर्चना कीजिये और दर्शन तुरंत हो जाता हो | शायद यही कारण है की कोई धर्म की रीति इसे काट नहीं पाती | उर्जा और रोशनी देने वाले महामहिम सूर्य की आराधना का पर्व |

छठी मैया की महिमा को शब्दों में कहना मुश्किल है , भावना अभिव्यक्त करना कठिन है , सिर्फ यही कह सकता हूँ इनका स्मरण मात्र ही हम में से हरेक के अंदर हर्ष और उल्हास तो प्रस्फूटित तो करता ही है , आँखे भी नम हो जाती हैं | बिहार से बाहर रहने वाले बिहारियों की भी|

कुछ लौटते है कम से कम साल में एक बार | जो नहीं लौट पाते रो ले ते हैं जन्मभूमि को याद कर , धीरे धीरे जहाँ है वहां ही चालु कर देते हैं , मुंबई के जुहू बीच का नजारा कुछ ऐसा ही होता है |

सब त्योहारों के बीच महापर्व तो यही है , ४ दिन तक चलने वाला, ३ दिन तक बिना पानी के व्रत , उसमे एक बार ३६ घंटे तक लगातार , कई तो कहते है हे छठी मैया तोहरा गोर लागतानी| छठी मैया भी माँ का स्वरुप , सीखा जाती है , सूर्य आराधना के साथ उस माँ की आराधना करना जिसने तुम्हे उत्तपन किया , कोई भी धर्म हो माँ का स्थान भगवान के बराबर है , साथ में|  मेरे लिए तो ऊपर ही है भगवान से|

बचपन में  , १ महीना पहिले चले जाते थे कुदाल , खुरपी , तगाड़ी लेके घाट बनाने पोखरा पे , हमारे लिए छठ यही था , घाट साफ़ कीजिये जैसे एक किसान खेतों को करता है , फिर उसके ऊपर बाबु जी के इनितिअल खोद दीजिए , बोका गया घाट हमारे नाम पर| कलसुप रखने के लिए जगह बनाए , शाम को कलसुप पश्चिम के तरफ रहेगा ,भोर में पूर्व दिशा में | थोड़े बड़े हुए तो दौरा उठाना , किसी का ये कहना की छठ का आधा पुण्य दौरा उठाने वाले को मिलता है |

छठ के लिए लाइट लगता है, जेनेरटर भी , हर महल्ला से घाट तक , का शरीफ, का रंगबाज , का लैका, का जवान , सब समाजसेवी बन जाते हैं , सच्चे मन से | सुबह सुबह चाय का स्टाल लगते थे, शुद्ध दूध का चाय पीजिए फ्री में |

शारदा सिन्हा की आवाज जैसे छठी माई खुद गा रही हों “ दौरा घाटे पहुचा “ , ऐसे लगता है उनका गाना न हों तो सूर्य देवता उगे ही न | सही में माँ ही की आवाज है |

छठ नहीं कर पायें तो क्या , छठ देखिये , रोड साफ़ कीजिये , दौरा उठाइए , कहने का मतलब है सबके लिए मौका है छठ के रंग में रंग जाने का |

आज कल की महिलाएँ बालों में कही छुपा के सिंदूर लगाती है ताकि LS न लगे, छठ में देखिये जो नाक से सिंदूर लगता है माँग तक ,  कही से LS (Low Society) लगता , ऐसा लगता है सुहागन शायद आज के लिए बनी थी , सिंदूर का गर्व इसी दिन के लिए है , पति को भी गर्व का अहसास होता है |

भोर का अरघ के बाद प्रसाद मांगिये , मांग के खाते है , चाहे बिज़नसमैन हों य कलक्टर , मांग के प्रसाद नहीं खाया तो  मतलब नहीं है प्रसाद का | छठ का ठेकुआ आज तक कोई दुबारा वैसा नहीं बना पाया है , कतनो मिटटी के चुल्ला लगाइए , कतनो घी डालिए , श्रद्धा नहीं आ पायेगा , प्रसाद है छठ तक रुकना परेगा |

अगर छठ के दिन घर पर नहीं रहे तो जिंदगी की सारी पढाई लिखाई, मेहनत सब व्यर्थ है , बिना मतलब की है ! मन ही मन छठी मैया तोहरा गोर लागतानी, माफ कर दिहा, अगला बरिस जरुर आयँगे ये माई |

आज नहाय खाय है कल दूसरा दिन होगा , परसों संझवत अरघ , आ २० को भोर वाला अरघ |

 Photo Courtesy: The Hindu

बुधवार, 7 नवंबर 2012

bachpan

जाने क्यों बचपन को याद दिल करे है आज |
वो खेलना कबड्डी और पिट्टो , बनाना कागज के जहाज|
जाने क्यों उन गांव के खेलो को याद दिल करे है आज |
मुह की थूक से बुलबुले बनाना, और निकालना ट्रेन की आवाज|
जाने क्यों उन बेवकूफियों का याद दिल करे
है आज |
कभी कभी टास्क न बनाना, फिर शिक्षक होते थे नाराज |
जाने क्यों उन बदमाशियों को याद दिल करे है आज |
कभी किसी दोस्त का गाना, और स्कूल में बेंच पे बजाना साज|
जाने क्यों बचपन को याद
याद दिल करे है आज|

गुरुवार, 1 नवंबर 2012

भगवान का शोषण

ओम साईं राम | जाने कितने लोग थे जो राम के करीब थे| दुनिया मे भगवान १ ही हैं , स्त्री शक्तिकरण वाले नाराज न हो, इसलिए, १ आदि शक्ति भी हैं , दोनों के ३, ३ रूप , ३३ करोड़ देवी देवतायें , गांव देवी , कुल देवता , अनगनित पूर्ण एवम आंशिक अवतार |

इनके अलावा कई महापुरुष पैदा भी हुए है मनुष्य रूप मे , जो महान थे | कुछ सामजिक उत्थान कर समाज की कुरीतियाँ मिटा गए , कुछ ने तपस्या की और नए नए प्रयोग और आविष्कार कर दिया जो आज तक मनुष्य जीवन आसान बना रहा है , कुछ ज्ञान बढ़ा गये है, कुछ ने गरीबों की सेवा की भक्ति भाव से , जिन्दा रहे दूसरों के भले के लिए, मरे भी | इसके अलावा कुछ स्वघोषित भगवान भी हुए जिन्हें महान कहना अनुचित होगा |

खैर अधिकतर मनुष्य ही थे, जो भगवान बन गए | इनमे से ही एक थे १०० साल पहले आये साई बाबा शिरडी वाले | जिंदगी भर सबकी सेवा की एक गांव मे रह कर , कही दूर तक जाकर भी लोगो को की सेवा की , महामारी तक से निजात दिलाया | तभी भी लोगो ने विरोध किया , उनको भी कुछ नहीं बोला , बस अपना काम करते रहे हैं | खैर इंसान थे एक दिन जाना ही था, लेकिन थे इतने महापुरुष की आज भी उनके आज स्मरण मात्र से बिगड़े काम बन जाते हैं | कुछ लोगो को मौका मिल गया, बना दिया एक टैक्स ना देने का परपंच , सादगी भरे बाबा को कैद कर लिया गया , पहाड पे रहने वाले बाबा को पहले चांदी मे कैद किया गया आज कल सोने मे कैद किया है, उनके गांव को भी व्यापार का केन्द्र बना दिया गया, गांव बचा कहाँ है सिर्फ जंगल है कंकरीट का|

साई भी भगवान हैं , कभी अपना दर्द नहीं बता पाते|

आप जाइये रावण की लंका जैसे आज के शिरडी मे, सोने मे कैद कुबेर की तरह साईं बैठे हैं सोच रहे कभी कोई भगवान आएगा और उनका भी उद्धार होगा | कभी उनकी आँखों मे देखिए आपके दुख देख खुद का दुख भूल जाते हैं| जाने कितनो ने तो खुद को उनका अवतार ही बता दिया , और शिरडी से भी बड़ी लंका बसा बैठ गए | आडंबर से बचे और महापुरुषों को भी बचाए| आज कल हर मंदिर, मस्जिद गिरिजा गुरद्वारो मे काले धन का लेन देन चलने लगा है , भगवान भी सोचते हैं कहाँ आ फंसा|

खैर ये लोगो की श्रद्धा का प्रश्न है , और अगर लोगो की अंधविश्वास वाली श्रद्धा को ज्यादा छेडा तो मुझे श्राद्ध भी नसीब न होगा|